खेत मे मिला तेंदुए के शावक का शव
सतीश चन्द्र त्रिपाठी, ब्यूरो चीफ सूर्य टाइम्स न्यूज
बहराइच। वन रेंज नानपारा के पाठकपुरवा गांव में गेंहू के खेत में एक तेंदुए के शावक का शव पडा मिला। शव की सूचना मिलते ही ग्रामीणो की भीड इकट्ठा हो गई और वन विभाग मे सूचना दी गयी।सूचना पाकर वन क्षेत्राधिकारी राशिद जमील टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने जांच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रेंज कार्यालय भेज दिया मौत का कारण स्पष्ट न होने के कारण अधिकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं डिएफओ संजय कुमार शर्मा ने बताया कि तेंदुए के शावक का शव मिला है। जिसकी उम्र लगभग छह वर्ष है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण की सही जानकारी हो सकेगी।ग्रामीणो के अनुसार शावक के मुंह से खून निकल रहा था इसलिए मौत को संदिग्ध माना जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें