गिरजापुरी मे बच्चों ने दस किमी साइकिल यात्रा निकालकर वन्य जीव संरक्षण का दिया संदेश
सतीश चन्द्र त्रिपाठी, ब्यूरो चीफ सूर्य टाइम्स न्यूज
मिहींपुरवा(बहराइच)- तहसील मोतीपुर के कतर्नियाघाट के गिरजापुरी में गणतंत्र दिवस समारोह को वन्य जीव सुरक्षा की थीम पर मनाया गया कतर्नियाघाट वाइल्डलाइफ सेंचुरी और वाइल्डलाइफ ट्रस्ट आफ की ओर से गणतंत्र दिवस पर नुक्कड नाटक और जागरूकता रैली निकाली गई रैली के माध्यम से वन्य जीवों की सुरक्षा और उनके संरक्षण पर जोर दिया गया और मानव वन्य जीव संघर्ष न करने के लिए प्रेरित किया गया झंडा रोहण के बाद गिरजापुरी के छात्र और छात्राओं की साइकिल रैली को रवाना किया गया रैली को प्रधानाचार्य योगेश दूबे और कतर्नियाघाट के एसडीओ रमेश चौहान ने रवाना किया रैली विभिन्न गांवो से होकर स्कूल पहुँचकर समाप्त हुई रैली के बाद नुक्कड नाटक का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें छात्र ने तेंदुआ बनकर उसके संरक्षण पर बल दिया गयाऔर बाघ बनकर पर्यावरण मे बाघ कि मौजूदगी के फायदे बताये नाटक देखने आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हुए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें