राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा मनाया गया कर्तव्य बोध दिवस

आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज
बरेली। जनपद के करगैना स्थित पराग फैक्ट्री के पास राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला कार्यालय पर रविवार दोपहर को कर्तव्य बोध दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डायट प्रवक्ता एवं वरिष्ठ समाजसेवी इंद्रदेव त्रिवेदी के द्वारा कर्तव्य बोध दिवस के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता लेखराज द्वारा की गई जिसमें मुख्य वक्ता भाजपा नेता आशुतोष एवं विशिष्ट अतिथि गजेंद्र पाल शर्मा रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.योगेश कुमार शर्मा ने किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आशुतोष ने कहा की शिक्षकों को अतिरिक्त कार्यों से मुक्त रखा जाए ताकि वे अपने कर्तव्य का पालन एवं निर्वहन सही ढंग से कर सकें। 
जिलाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा ने कहा कि हमें अपने कर्तव्यों से विमुख नहीं होना है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की महिला जिलाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला ने महिलाओं की भूमिका पर चर्चा की। कार्यक्रम के संयोजक एवं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा के द्वारा उपस्थित समस्त सज्जनों का आभार व्यक्त किया गया। 
कार्यक्रम में शरद दीक्षित, मितरेश मिश्रा, जय गोपाल शर्मा, जयप्रकाश, मीनाक्षी, अर्चना शर्मा, मनीष शर्मा, राजेश्वरी देवी मौर्य, पूजा रानी सिंह, रंजना कुशवाहा, बृजेश सिंह सोलंकी, रणवीर सिंह, राजेंद्र प्रसाद तिवारी, अंबुज शंखधार, चंद्र प्रकाश शर्मा, पूजा शर्मा, वंदना पांडे, शालिनी सक्सेना, हेमलता सक्सेना, उमेश कुमार मौर्य, योगेंद्र पाल सिंह, राहुल कुमार सिंह, सत्यपाल सिंह, सुरेश चंद, अरुण कुमार शर्मा, रामगोपाल वर्मा, सुधीर कुमार सक्सेना, ब्रजकिशोर शर्मा, अशोक पांडे, सरोज देवी, वेदवती, अवधेश कुमार अवस्थी, छोटेलाल दीक्षित एवं राजबाला धैर्य आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा