पीड़ित ने गाली गलौज का विरोध किया तो दबंग भाईयों ने मारपीट कर किया लहूलुहान
आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज
बरेली। जनपद के विकास खण्ड आलमपुर जाफराबाद की ग्राम पंचायत चंदौआ निवासी रामपाल पुत्र राम चरन ने भमोरा पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि शुक्रवार सुबह सर्दी के कारण वह अपने पड़ोसी चौबे के यहां अलाव पर बैठा आग ताप रहा था तभी गांव के दबंग अजयपाल और भूरे पुत्रगण वेदपाल उसके साथ गाली गलौज कर लगे जब पीड़ित रामपाल ने इसका विरोध किया तो उक्त दोनों दबंग भाईयों ने लात घूसों और लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। अब पीड़ित रामपाल ने दोनों भाइयों अजयपाल और भूरे के विरुद्ध पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें