उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन सेंटर पर आयोजित हुआ गणतंत्र दिवस कार्यक्रम
गणतंत्र दिवस पर प्रशिक्षणार्थियों को किया गया पुरस्कृत
सतीश चन्द्र त्रिपाठी, ब्यूरो चीफ सूर्य टाइम्स न्यूज
मिहींपुरवा(बहराइच)- गणतंत्र दिवस कार्यक्रम पूरे देश मे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। देशभक्ति का जुनून समस्त भारतीयों में देखने को मिला । विभिन्न जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसी क्रम में मिहींपुरवा चल रहे उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण केंद्र पर ध्वजारोहण किया गया।
ध्वजारोहण कार्यक्रम के मुख्यातिथि ग्लोबल स्किल्स डेवलपमेंट फाउंडेशन के संस्थापक नसीम खान ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुआ।कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार जायसवाल ने किया। प्रशिक्षणार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।कार्यक्रम में प्रशिक्षण केंद्र पर चल रही बैचों में शामिल छात्र छात्राओं सम्मानित किया गया। प्रथम बैच के प्रशिक्षणार्थी कैसर जहां, अनामिका जायसवाल, सूरज, दूसरे बैच की मीनाक्षी सिंह, अंशिका गोंड, ज्योति, तीसरी बैच की नेहा कुमारी , अंजली मदेशिया, रेखा और चौथी बैच के अभिषेक, अभिनव, संगीता व उपस्थित स्टाफ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अंत में मुख्य अतिथि ने सभी को संबोधित करते हुए धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया।इस मौके पर जीएसडीएफ संस्थापक नसीम खान, सेंटर मैनेजर विजय जायसवाल, अरशद खान, श्यामदुलारी, प्रिया पांडेय अभिषेक व समस्त बैचों के प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें