राशन देने में कोटेदार की मनमानी, पीड़ित ने प्रशासन से लगाई गुहार
मिहीपुरवा(बहराइच)। मिहींपुरवा में कोटेदार कलावती देवी और उनके प्रतिनिधि के रूप में राशन वितरण का काम करने वाले विजय राठौर के ऊपर लाभार्थी राशनकार्ड धारक रागिनी रस्तोगी पत्नी अनूप कुमार ने राशन न देने, राशन कम देने का गम्भीर आरोप लगाया है। रागिनी रस्तोगी ने उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा को इसके सम्बन्ध में पत्र लिखकर कोटेदार कलावती देवी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
रागिनी रस्तोगी ने पत्र में कोटेदार के ऊपर आरोप लगाते हुए लिखा है कि उक्त कोटेदार ने दो माह से अंगूठा लगवा लेने के बावजूद राशन नहीं दिया है। इसके अलावा हर बार राशन देते समय 2-3 किलो राशन कम देते हैं। शिकायत करने पर कहते हैं कि जो करना हो कर लो हम राशन कम ही देंगे। उन्होंने यह भी उल्लेख किया है कि पूर्व में भी उक्त कोटेदार के खिलाफ कई बार शिकायत हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें