भमोरा पुलिस बनी धृतराष्ट्र, एक के बाद एक लगातार जारी है चोरियों का सिलसिला
बरेली। जनपद के भमोरा थाना क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला लगातार जारी है और इसका मुख्य कारण शायद यह भी है कि चोर बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है क्योंकि यदि बात बीते कुछ ही महीनों की करें तो थाने में लगभग 30 से अधिक चोरी टप्पेबाजी के सनसनीखेज मामलों में मुकदमे पंजीकृत हुए हैं लेकिन आज तक भमोरा पुलिस ने किसी एक का भी खुलासा नहीं किया जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं और वे लगातार बेखौफ अपने काम को अंजाम देने में लगे हैं।
पूरा मामला भमोरा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत नौगवां अहिरान का है यहां के निवासी मनोज कुमार पुत्र सिपट्टर लाल ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि थाने से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर भमोरा रेलवे फाटक के पास उसका एक प्लॉट है वहां प्रार्थी का ट्रैक्टर ट्रॉली और लोहे का अन्य सामान पड़ा था तथा प्लॉट पर ही एक चाय की टपरी नुमा खोखा भी है जहां से रविवार रात को अज्ञात चोर ट्राली का डाला, एक पहिया, जैक, दो कुंटल सरिया और खोखे से सिलेंडर, बैटरी व लगभग 5 हजार रुपए तक का अन्य सामान चुरा कर ले गए। अब देखना ये है कि भमोरा पुलिस अज्ञात चोरों के विरुद्ध क्या कार्रवाई करती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें