लिफ्ट देने के बहाने होमगार्ड ने महिला से की छेड़छाड़
आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज
बरेली। जनपद के भमोरा थाना क्षेत्र की एक विवाहित महिला ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि मंगलवार दोपहर को वह दवाई लेने अपने गांव से पैदल कस्बा बल्लिया जा रही थी तभी गांव के ही एक होमगार्ड धर्मवीर ने महिला को देखकर बाइक रोक ली और उससे कहा कि मैं भी बल्लिया ही जा रहा हूं और महिला को अपनी बाइक पर बिठा लिया।
गांव से कुछ दूर निकलते ही उक्त होमगार्ड ने महिला के साथ अश्लील हरकतें कर छेड़छाड़ की और जब महिला ने इसका विरोध किया तो उक्त होमगार्ड ने बाइक ना रोककर तेज कर दी जिस पर महिला ने चलती बाइक से कूदकर स्वयं को बचाया। इस दौरान महिला चोटिल भी हो गई और महिला ने भमोरा पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए होमगार्ड के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें