पीएम मोदी की मां के निधन पर साहू समाज गोंडा ट्रस्ट ने शोक सभा का किया आयोजन
अमर सिंह, सूर्य टाइम्स न्यूज
गोंडा। जब कोई अपना चला जाता है तो दुःख होता है
मगर सच यह भी है कि शरीर नशवर है और हमें यही दुआ करनी चाहिए कि जो आत्मा आज हमारे बीच नहीं है प्रभु उसे मोक्ष प्रदान करें। बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई। इक मां सारे जहां को वीरान कर गई। भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दें।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का गत 30 दिसंबर को दुखद निधन हो जाने से साहू समाज गोंडा ट्रस्ट बहुत दुखी है। हीराबेन मोदी ने नरेंद्र मोदी के रूप में पुत्र पैदा किया जो आज भारत ही नहीं बल्कि जिसका पूरा विश्व लोहा मानता है। साहू समाज गोंडा ट्रस्ट द्वारा आज हीराबेन के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में साहू समाज गोंडा ट्रस्ट के संरक्षक मंगल प्रसाद साहू, जिलाध्यक्ष श्रीराम साहू एडवोकेट वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिशंकर साहू, उपाध्यक्ष शिवपूजन साहू, राम गोपाल साहू, प्रेम चंद साहू, राम बदल साहू, राजीव साहू, महेश साहू, अंजनी साहू, पारसनाथ साहू, डॉ.चिंतामन साहू, हरिओम साहू, सुशील साहू, हरिश चंद गुप्ता, लेखपाल, अतुल साहू, प्रहलाद साहू, बलरामपुर बड़कऊ साहू, संजय मोदी और छोटकऊ साहू समेत तमाम साहू समाज के लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें