बरेली के राज्य पुरस्कृत शिक्षक डॉ.अमित शर्मा की अनूठी व नवाचारी पहल से बेसिक शिक्षा के इतिहास में पहली बार आयोजित हुआ ऐसा सात दिवसीय अन्तर्जनपदीय ऑनलाइन विंटर कैंप

कई जिलों के बच्चों ने सीखे जीवन कौशल एवं अनेक कलाएं

"हुईं कला, क्राफ्ट, नृत्य, कंप्यूटर शिक्षा, वैदिक गणित, योग, व्यक्तित्व विकास, रंगोली, फायरलेस कुकिंग, एवं अंग्रेजी की कक्षाएं"

आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज
बरेली। बीएसए विनय कुमार एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी फरीदपुर, विकास कुमार के निर्देशन में विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में हुए सात दिवसीय अन्तर्जनपदीय ऑनलाइन विंटर कैंप का समापन हो गया। राज्य अध्यापक पुरस्कार तथा राज्य आईसीटी पुरस्कार से पुरस्कृत विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ.अमित शर्मा ने बताया कि बच्चों को शीतावकाश में मनोरंजन के साथ-साथ जीवन कौशलों के विकास हेतु सात दिवसीय ऑनलाइन विंटर कैंप का आयोजन किया गया था। बीएसए विनय कुमार एवं खंड शिक्षा अधिकारी फरीदपुर, विकास कुमार के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में बेसिक शिक्षा के इतिहास में पहली बार शीत अवकाश में ऐसा आयोजन किया गया था जिसमें अन्य जिलों से भी शिक्षा अधिकारीगण, शिक्षक, अभिभावक एवं बच्चे ऑनलाइन विंटर कैंप में जुड़े। इससे पूर्व डॉ.अमित शर्मा गत वर्ष दस दिवसीय अन्तर्जनपदीय समर कैंप व सात दिवसीय अन्तर्जनपदीय योग कैंप भी आयोजित कर चुके हैं। डॉ.अमित शर्मा ने बताया कि इस विंटर कैंप में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक, राज्य अध्यापक पुरस्कृत शिक्षक एवं अन्य ख्याति प्राप्त शिक्षक-प्रशिक्षक प्रशिक्षण हेतु शामिल हुए। बदायूँ के कुँवरसेन, बरेली के लाल बहादुर गंगवार व शबीना परवीन, बुलंद शहर की दीप्ति शर्मा, श्वेता दीक्षित, गुरूग्राम की पवित्रा चौहान, व अन्य ख्याति प्राप्त प्रशिक्षक शामिल हैं। शाहजहांपुर से अरविंद शुक्ल, बरेली से वात्सल्या शर्मा, वैष्णव, बोबी, वंशराज, अभिमान, रमन, डॉ.अखिलेश उपाध्याय, डॉ.संजीव शर्मा, डॉ.श्वेता शर्मा, हिमांशु छाबड़ा, विकास जैन, राहुल सिंह, रुचि सैनी, मानवी पटेल, उषा शर्मा, सृष्टि, देवांश, डॉ.अजय, शुभ्रा शर्मा, डॉ.संजीव, डॉ. प्रज्ञा, वैष्णवी, प्रज्ञन्य, डॉ.अजय शर्मा, सारिका, दिपाली, अल्का, मोनिका, मानसी, वंश, राजवीर सिंह, अश्वनी आदि का कैंप में विशेष सहयोग रहा। मेरठ, हरदोई, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहाँपुर, ग़ाज़ियाबाद, बुलंदशहर, लखनऊ, बनारस, लखिमपुर खीरी सहित अनेक जिलों के तथा यमुना नगर हरियाणा, दिल्ली व उत्तराखंड के शिक्षक व बच्चे भी इस ऑनलाइन अन्तर्जनपदीय विंटर कैंप से जुड़े। डॉ.अमित शर्मा ने बताया कि सात दिन के इस विंटर कैंप में बच्चों को मनोरंजक, ज्ञानवर्धक एवं आवश्यक गतिविधियाँ करवायी गयीं, साथ ही उनके जीवन कौशल विकास हेतु भी चर्चा की गयी। कार्यक्रम में इन एक्सपर्ट्स के माध्यम से बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट,योगा,मेहंदी,रंगोली,संगीत,कुकिंग,कंप्यूटर,कठपुतली बनाना, वैदिक गणित एवं जीवन कौशल से सम्बंधित तकनीकियाँ ऑनलाइन सिखायी गयीं। विंटर कैंप के आयोजन से सभी छात्र छात्राएं एवं अभिभावक अत्याधिक उत्साहित हैं। कार्यक्रम से संबंधित सभी गतिविधियों की वीडियो विद्यालय के यूट्यूब व विद्यालय की वेबसाइट पर भी शेयर किये गये जिससे अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सकें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा