बरेली में तिहरा हत्याकांड :- जमीनी विवाद में जमकर हुई गोलीबारी तीन की मौत एक घायल
आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज
बरेली। जनपद के फरीदपुर, भमोरा व दातागंज थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित ग्राम पंचायत गोविंदपुर में जमीनी विवाद के चलते एक हिस्ट्रीशीटर सुरेश सिंह तोमर ने कटका रमन के पास कुडरी के खेतों में झाले पर रहकर कृषि कार्य करने वाले पंजाब के सरदार के यहां बुधवार शाम को फायरिंग कर दी।
आपको बता दें कि एक हजार बीघा में फैली जिस जमीन को लेकर यह विवाद चल रहा था उसमें 135 बीघा जमीन ऐसी है जिस पर दोनों ही पक्ष अपना दावा करते थे और इसी के चलते एक वर्ष पूर्व भी इस मामले की शिकायत भमोरा थाने की बल्लिया चौकी पर आई थी जिसमें तत्कालीन चौकी इंचार्ज ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करा दिया था।
गोलीबारी में सरदार परमवीर सिंह, देवेंद्र सिंह व एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल है। मृतकों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस तिहरे हत्याकांड ने जहां आसपास के इलाके में सनसनी फैला दी है तो वहीं बरेली बदायूं तक को हिला कर रख दिया है, जिसके चलते एडीजी जोन बरेली, आईजी, डीआईजी, एसपी ग्रामीण, सीओ सहित तमाम आला अधिकारी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गए और फरीदपुर, आंवला, दातागंज सर्किल सहित कई थानों की पुलिस मौके पर तैनात है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें