सिलेंडर फटने से चार मकानों में लगी भीषण आग से घटना स्थल पर एक बालिका की मौत

रामजियावन सिंह बहेलिया, सूर्य टाइम्स न्यूज
बहराइच। जनपद के मोतीपुर थाना क्षेत्र की ग्रामपंचायत झाला में सोमवार सुबह लगभग साढ़े 9 बजे बड़ी वारदात हो गई। घर में खाना बनाते समय सिलेंडर में अचानक बहुत भयानक विस्फोट हो गया। जिससे चार मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये और मलबे में दबकर एक किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए हैं जिनको सामुदायिक केंद्र मिहींपुरवा में इलाज के लिए भेज दिया गया हैं।
वहीं एक बालक का सिर व आधा पैर मिला हैं और उसके अन्य शरीर का हिस्सा क्षतिग्रस्त मकान के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
मौके पर थाना मोतीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे व एसडीएम मोतीपुर ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी हैं मलबे को हटाने के लिए प्रशासन के द्वारा जेसीबी मशीन को मंगाया गया है।
मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत झाला निवासी शब्बीर की 16 वर्षीय पुत्री निशा घर में गैस सिलेंडर से खाना पका रही थी, तभी सिलेंडर पर अचानक भीषण विस्फोट हुआ जिससे घटना से क्षेत्र में सनसनी का माहौल फैल गया है।
पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है जबकि घायलों को अस्पताल पहुंचा कर उनका इलाज कराया जा रहा है इस मामले में प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया सिलेंडर में विस्फोट से हादसा हुआ हैं। झाला ग्राम पंचायत के निवासी जमील का मकान भी मलबे में तब्दील हो गया है जमील इस समय सूचना के मुताबिक अजमेर यात्रा पर गए हुए हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा