अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज
बरेली। जनपद के आंवला भमोरा मार्ग पर रेलवे फाटक के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसा मंगलवार रात्रि करीब साढ़े आठ बजे का है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भमोरा थाना प्रभारी दानवीर सिंह ने बताया कि खेड़ा निवासी प्रिंस शर्मा पुत्र ज्ञान चंद शर्मा इफ्को फैक्ट्री में ड्राइवर था जोकि अपनी ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर लौट रहा था इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रिंस के पिता भी इफ्को में ड्राइवर हैं, मृतक अपने चार भाइयों में सबसे बड़ा था और उसकी तीन बहनें भी हैं। प्रिंस की शादी भी 11 माह पूर्व ही पत्नी रीना देवी के साथ हुई थी, प्रिंस की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा