गाली गलौज का विरोध करने पर दबंगों ने पति पत्नी को पीटा
आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज
बरेली। जनपद के विकासखंड आलमपुर जाफराबाद की ग्राम पंचायत चम्पतपुर निवासी महिला रिजवाना अपने पति इशाक के साथ भमोरा थाने पहुंची और पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बुधवार सुबह गए अपने घर के बाहर बहन रुखसाना से समूह के विषय में बातचीत कर रही थी तभी गांव के ही निवासी इकबाल के बेटे अफजल और मैहनूद्दीन वहां आए और पीड़िता के साथ गाली गलौज करने लगे जब पीड़ित महिला ने इसका विरोध किया तो उक्त दबंगों ने उसे लात घुसों से जमकर पीटा। शोरगुल सुनकर महिला का पति जब उसे बचाने पहुंचा तो उन दबंगों ने उसके साथ भी मारपीट की जिससे दोनों पति-पत्नी चोटिल हो गए। महिला ने बताया इस मारपीट के दौरान उसके कान का एक कुंडल भी गिर गया जोकि शायद दबंग अपने साथ ले गए। पीड़िता ने भमोरा पुलिस से उक्त दबंगों अफजल और मैहनूद्दीन के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें