सच्ची सेवा ने तीसरे सप्ताह जारी रखा बेसहारा पशुओं को खाद्य सामग्री खिलाना
सतीश चन्द्र त्रिपाठी, ब्यूरो चीफ (सूर्य टाइम्स न्यूज)
बहराइच। ना जाने किस भेष में नारायण मिल जाएं, इसी सोच को चरितार्थ करते हुए अमित गुप्ता और उनकी धर्मपत्नी शिखा गुप्ता की अगुवाई में मानव होने का अर्थ सिद्ध करते हुए भूख से बिलबिला रहे जानवर जो पन्न्नी खाने पर है विवश उनके लिए तीसरे सप्ताह बेसहारा पशुओं को खाद्य सामग्री गुड दलिया दूध रोटी रस ब्रेड हरी घास हरी सब्जी आदि का इंतजाम कर पद यात्रा करते हुए बेसहारा जख्मी पशुओं पर फिनायल और तारपीन तेल का भी छिड़काव किया गया ताकि वे जल्दी स्वस्थ हो जाएं। पूरे नगर में खूनी पीपल से शुरू होकर छावा कुआं चौराहा, होली चबूतरा, पीपल चौराहा, फायर स्टेशन, चौक बाजार, घंटाघर, इक्का स्टैंड, अशोका स्टूडियो, हीरा सिंह मार्केट, गांधी स्कूल, छावनी चौराहा, गेंद घर, अग्रसेन चौक, डिघिया तिराहा, अस्पताल रोड, गुरुनानक चौराहा, कुमार टॉकीज, छोटी बाजार, चित्रशाला रोड होते हुए किराना मंडी, और आखिरी में कबाबचिगली में भोज का समापन हुआ। बेसहारा पशु भोज (सच्ची सेवा टीम) सहयोग में शिखा गुप्ता, अमित गुप्ता, अंशु गुप्ता, संध्या गुप्ता, अमन गुप्ता, महेश गुप्ता, संदीप सावंत, जग्गन सोनी, समर्थ गुप्ता, अनंत गुप्ता, आदि लोग उपस्थित रहे जीने नगर में खूब सराहा गया और भूरी भूरी प्रशंसा भी की गई जिसमें प्रशासन का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें