सरकारी गोदाम में लाखों की चोरी, रिफाइंड की पेटियां और दाल के बोरे उड़ा ले गए चोर
बरेली। भमोरा थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे बेखौफ एक के बाद एक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में लगे हैं। बीते दो तीन माह में क्षेत्र के कई गांवों में करीब 2 दर्जन से अधिक चोरी के मामले सामने आए हैं जबकि नए साल पर कस्बा देवचरा में रिटायर्ड एसआई के यहां से हजारों का सामान चोरी हुआ तो अगली रात देवचरा के एक व्यापारी के घर की छत पर कुछ अज्ञात चोर घुस आए। साथ ही शनिवार 7 जनवरी को चंपतपुर में एक घर से चोरों ने लाखों रुपए के जेवर सहित 50 हजार रुपए की नगदी पार कर दी।
चोरी का ताजा मामला विकासखंड आलमपुर जाफराबाद का है जहां ब्लॉक परिसर में ही बने पुष्टाहार गोदाम के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए का आहार गायब कर दिया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी मंजू लता ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि आंगनवाड़ी पंजीकृत बच्चों को सरकार द्वारा वितरण हेतु पुष्टाहार रिफाइंड, दाल व दलिया आदि उपलब्ध कराया जाता है जिसे आलमपुर जाफराबाद ब्लॉक परिसर के गोदाम में ही रखा जाता है वहां से शनिवार रात को अज्ञात चोरों ने गोदाम के ताले तोड़कर रिफाइंड की 77 पेटियां, चने की दाल की 5 बोरियां जिनमें ढाई कुंटल दाल थी अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। रविवार को गोदाम की इंचार्ज रेखा देवी जब मजदूरों के साथ शेष राशन गोदाम में रखवाने पहुंचीं तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल डायल 112 और उच्च अधिकारियों को दी। इस प्रकरण में जब भमोरा थाना प्रभारी और आंवला क्षेत्राधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया तो संपर्क नहीं हो सका।
"साथ ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि चोरियों के प्रकरण में सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार्यवाही होगी और पिछले कुछ वर्षों में जिन लोगों को चोरी और नकबजनी आदि वारदातों में गिरफ्तार किया गया है उन्हें चिन्हित कर सत्यापित कराया जा रहा है। चोरी की घटनाओं में शीघ्र ही जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।"
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें