गलत सूचना पर दौड़ी भमोरा पुलिस, 10 से 15 मिनट में ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी और छोड़ी
आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज़
बरेली। मंगलवार को बरेली बदायूं मार्ग पर सरदार नगर के निकट रोड़ किनारे ट्रैक्टर ट्रॉली से मिट्टी डालकर सड़क के गड्ढे भरने का कार्य हो रहा था, जिसमें ठेकेदार ने बताया कि वह परमिशन से ही कार्य कर रहे हैं लेकिन भमोरा पुलिस ट्रैक्टर ट्रॉली संख्या UP24 AB 0850 को कब्जे में लेकर थाने पहुंच गई परंतु केवल 10 से 15 मिनट में ही ट्रैक्टर-ट्रॉली को छोड़ दिया गया।
साथ ही थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं की सक्रियता के चलते अवैध खनन पर अंकुश लगाने के प्रयास में भमोरा पुलिस द्वारा बीते रविवार को भी भगवानपुर पेट्रोल पंप के पास से अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर ट्रॉली संख्या UP25 AL 3652 को कब्जे में लेकर सीज करने की कार्यवाही की गई थी।
"उपजिलाधिकारी आंवला वेद प्रकाश मिश्रा ने बताया कि अवैध खनन पूरी तरह से प्रतिबंधित है।"
"थाना प्रभारी रोहित शर्मा ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को एक गलत सूचना प्राप्त हुई जिसमें ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा गया था जोकि सरकारी कार्य में चल रही थी उसे परमिशन व अन्य कागजात दिखाये जाने के बाद छोड़ दिया गया।"
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें