जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में चलाए गए ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान के दौरान 22 सौ कुंतल लहन नष्ट और 280 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद
आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज
बदायूं। उप आबकारी आयुक्त बरेली प्रभार एसपी सिंह के आदेश पर ज़िला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी ने आबकारी निरीक्षकों के टीम बनाकर शहर की मदिरा की दुकानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। ज़िला आबकारी अधिकारी ने पहले कछला स्थित देशी, विदेशी और बीयर की दुकानों की सघन चेकिंग की और दुकानों पर उपलब्ध स्टॉक का मिलान किया।
आबकारी निरीक्षक सदर रोहित शर्मा ने विक्रेताओं को नियमानुसार दुकान का संचालन करने के निर्देश दिए और किसी भी तरह की अनियमितता पाये जाने पर विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए कहा।
ज़िला आबकारी अधिकारी ने दो टीम बनाकर जनपद के सभी तहसीलों में लगातार चेकिंग अभियान और प्रवर्तन कार्य करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद बरेली से आई प्रवर्तन टीम के साथ आबकारी टीम ने मीरा सराय में अचानक से दबिश दे दी।
जिसमें 2200 कुंटल लहन मौक़े पर नष्ट कर दिया गया और लगभग 280 लीटर शराब मौके से बरामद हुई। ज़िला आबकारी अधिकारी ने बताया है कि लगातार टीमें संदिग्ध स्थानों पर दबिश करती रहेंगी। टीम में आबकारी निरीक्षक रोहित शर्मा, मनोज सिंह, दिनेंद्र सिंह, प्रकाश कुमार, सुनील सिंह, चमन सिंह आदि शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें