50 हजार रुपए के लिए 8 माह की गर्भवती महिला को बेटे सहित मारपीट कर घर से निकाला

आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज
बरेली। जनपद की ग्राम पंचायत सरदार नगर निवासी महिला राजकुमारी पत्नी मुनेंद्र ने भमोरा पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी शादी 3 साल पहले हुई थी जिसमें माता पिता ने अपनी सामर्थ्यानुसार दान दहेज दिया था लेकिन शादी में मिले दान दहेज से ससुराल वाले नाखुश थे और इसी कारण उसके साथ आये दिन मारपीट कर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया करते थे। जब महिला ने अपने माता पिता को सारी बात बताई तब भी उनके काफी समझाने के बावजूद ससुराल वाले नहीं माने और लगातार परेशान करते रहे।
सोमवार सुबह पानी गिरने की मामूली बात पर ससुर कुंवरसेन महिला के साथ गाली गलौज करने लगे जब महिला ने इसका विरोध किया तो उक्त ससुर ने उसे कमरे में बंद कर लात घुसा से बुरी तरह पीटा जिससे उसे गुम चोटें भी आई हैं और सभी ससुराल वालों ने एक राय होकर पीड़िता राजकुमारी जोकि 8 माह की गर्भवती है उसे बेटे के साथ घर से निकाल दिया और धमकी दी कि यदि वह दोबारा घर में आई तो अपने साथ 50 हजार रुपए लेकर आए। साथ ही महिला ने बताया कि उसका ससुर पहले भी पति की गैरमौजूदगी में उसके साथ कई बार मारपीट कर चुका है।
अब पीड़िता ने भमोरा पुलिस से शिकायत कर ससुराल वालों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा