5वें सप्ताह सच्ची सेवा परिवार के लोग निकले बेसहारा पशुओं को भोजन कराने मिला प्रशासन का सहयोग
सतीश चन्द्र त्रिपाठी, सूर्य टाइम्स न्यूज
बहराइच। सनातन धर्म का आधार गाय, गंगा और गायत्री जो हमारे सनातन धर्म की पहचान है इसी का अर्थ सिद्ध करते हुए मानव होने का कर्तव्य निभाते उसी क्रम में गिलहरी प्रयास करते नगर में भ्रमण कर बेसहारा पशुओं का पेट भरने के लिए सच्ची सेवा परिवार के लोग पांचवे सप्ताह (बेसहारा पशु) सेवा करने निकल पड़े जो खूनी पीपल मेरा खेल पूरा से पदयात्रा शुरू होते हुए छावा कुआं , होली चबूतरा, पीपल चौराहा, फायर स्टेशन, नगर पालिका, इलाहाबाद बैंक, चौक बाजार, घंटाघर, इक्का स्टैंड, अशोका स्टूडियो, हीरा सिंह मार्केट, गांधी इंटर कॉलेज, छावनी चौराहा, चांदपुरा चौराहा, अमीर माह, होते हुए कबाबजी गली पर भोज कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें जख्मी पशुओं को तारपीन तेल और फिनायल का छिड़काव किया गया जिससे उनका घाव ठीक हो सके।
इस पुनीत कार्य में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुलिस ने भी अपना कर्तव्य निभाते हुए चौकी चौक इंचार्ज अयोध्या सिंह जी ने सच्ची सेवा टीम का उत्साहवर्धन करते हुए सेवा कार्य में योगदान दिया एवं सच्ची सेवा टीम के सेवा कार्य की प्रशंसा की। उक्त कार्यक्रम अमित गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी शिखा गुप्ता की अगुवाई में मां की रसोई के संयोजक महेश कुमार गुप्ता पत्रकार, अनिल वर्मा, हर्ष गुप्ता, अनिल वर्मा, अमन सोनी, पुष्पा सिंह राजपूत, श्याम मनोहर कश्यप आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें