रामचरितमानस पर अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल आरोपी गिरफ्तार
बरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस पर की गई अभद्र टिप्पणी के समर्थन मे भमोरा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत फिरोजपुर निवासी समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी जिला सचिव विकास चौधरी ने सोशल मीडिया पर कमेंट कर दिया था, जिसके संबंध में कटका रमन निवासी भाजपा कार्यकर्ता विमलेश ठाकुर ने विकास चौधरी के खिलाफ भमोरा पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी तहरीर के आधार पर पुलिस ने विकास चौधरी के विरुद्ध आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया और उसे थाने उठा लाई। सूचना पर समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष भुवनेश प्रधान, नेत्रपाल सागर, हर्ष आर्य, रामवीर दिवाकर, चौधरी आकाश यादव सहित करीब आधा दर्जन कार्यकर्ता भमोरा थाने पहुंचे। कार्यकर्ताओं के पहुंचने पर पुलिस ने आरोपी का शांति भंग में चालान कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया जहां से उसे ज़मानत मिल गयी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें