खेत में गया इंजन का पहिया तो दलित को मारपीट कर किया घायल
आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज़
बरेली। जनपद की ग्राम पंचायत कटकर रमन निवासी हरि शंकर उर्फ हर्ष आर्या पुत्र सुरजीत कुमार ने बताया कि रविवार सुबह वह अपने घर के बाहर खड़ा था तभी गांव काही गौरव ठाकुर उर्फ सेवाल पुत्र रामनरेश उसके पास आकर गाली गलौज करने लगा जिसका कारण मात्र इतना था कि उसके खेत में 2 दिन पहले हर्ष के बटाईदार से इंजन का एक पहिया चला गया था जब गौरव हर्ष को जातिसूचक शब्दों के साथ गालियां दे रहा था तो हर्ष ने इसका विरोध किया जिस पर गौरव ने हर्ष को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया।
"थाना प्रभारी दानवीर सिंह ने बताया कि हर्ष आर्या की शिकायत पर गौरव के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और उपचार हेतु हर्ष को सीएचसी भेजा है।"
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें