बच्चों के बीच हुए झगड़े में महिला ने पड़ोसी के बेटे के सिर पर वार कर किया लहूलुहान, मुकदमा दर्ज
आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज
बरेली। जनपद के भमोरा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत लहर निवासी महिला रूबी पत्नी विजय ने बताया कि उनका 6 वर्षीय बेटा अरुण सोमवार सुबह आसपास में ही गांव के बच्चों के साथ खेल रहा था और वह खेलते खेलते पड़ोस के ही वेदपाल के घर जा पहुंचा, जहां वेदपाल और विजय के बच्चों का आपस में मामूली झगड़ा हो गया जिस पर वेदपाल की पत्नी ने बच्चों को समझाने के बजाय 6 साल के मासूम अरुण का किसी धारदार चीज से सिर फोड़ दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया और जब अरुण की मां रूबी यह पता करने वेदपाल के घर गई कि बच्चे से ऐसी क्या गलती हो गई जिसके बदले में उसका सिर ही फोड़ दिया तो वेदपाल की पत्नी उनके साथ भी गाली गलौज करने लगी।
"थाना प्रभारी दानवीर सिंह ने बताया कि बच्चे की मां की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जिसमें उप निरीक्षक सहेंद्र पाल मलिक को शीघ्र जांच कर अग्रिम कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है।"
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें