बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक
रिपोर्ट : आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज़ बरेली। जनपद के बल्लिया एवं बदायूं के बिसौली में प्रैक्टिस करने वाले फिजिशियन डॉ.विनायक पाठक होम्योपैथी चिकित्सा से क्षेत्र के रोगियों को निरोगी कर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, कुछ समय पहले राकेश (34) नाम के एक मरीज से उनकी मुलाक़ात हुई जोकि पथरी जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे राकेश ने बताया कि वह लगभग 8 वर्षों से इस बीमारी से जूझ रहे हैं और उनके दोनों गुर्दो में 6, 9, 27, 3 व11 एमएम की पथरी थीं जिनका उन्होंने कई साल पहले ऑपरेशन भी कराया परंतु यही समस्या एक बार फिर बन गयी जिससे निदान पाने के लिए उन्होंने बहुत से चिकित्सकों से उपचार कराया लेकिन उन्हें इस गंभीर रोग से कोई आराम नही मिला। राकेश जब हर ओर से निराश हो गए थे तब वे डॉ.विनायक पाठक के पास पहुंचे डॉक्टर साहब ने रोगी का इलाज शुरू किया और तीन माह के उपचार के पश्चात बिना ऑपरेशन राकेश की सारी पथरी निकल गयी और अब वह पूर्ण रूप से स्वस्थ है। डॉ.पाठक ने हमें बताया कि उनके पास पथरी सहित विभिन्न रोगों के काफी दूर दराज़ से मरीज आते हैं और हमारे क्लीनिक पर होम्योपैथी से गुर्दे के रोग, ...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें