भारतीय जागृति मिशन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर न्याय दिलाने हेतु हरसंभव सहायता का दिया भरोसा

अमर सिंह, ब्यूरो चीफ सूर्य टाइम्स न्यूज़
भदोही। भारतीय जागृति मिशन हर पीड़ित के लिए न्याय लड़ाई लड़ती आई है पिछले चार सालों से किसी भी जिला का मामला हो जानकारी मिलते ही भारतीय जागृति मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम साहू और संस्था के अन्य पदाधिकारी उस पीड़ित परिवार के घर जा कर मिलते हैं और पूरी तरह से प्रयास करते हैं की पीड़ित को न्याय मिले। राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम साहू की जितनी प्रसंशा की जाए कम है जो हर पीड़ित की आवाज बन कर उभरे हैं लोगो के विश्वास बने हुए जिससे लोगो का काफी लगवा होता है भारतीय जागृति मिशन के प्रति।
भदोही में बहुचर्चित पूनम गुप्ता उत्पीड़न मामले में भारतीय जागृति मिशन के सिपाही पुल्ली गुप्ता राष्ट्रीय सह सचिव, राम सिंगार साहू जिला उपाध्यक्ष अंबेडकर नगर, सुनील गुप्ता जिला अध्यक्ष युवा संघ जौनपुर, धीरज गुप्ता उपाध्यक्ष, योगेश गुप्ता युवा जिला अध्यक्ष भदोही ओम साहू के कंधे से कंधा मिला कर हमेशा चलते हैं आज उनकी टीम बहन पूनम गुप्ता के घर पहुंची।
मौके पर पहुंचकर उनके दुख दर्द को सुनकर प्रशासन के द्वारा उनके ऊपर किए गए अन्याय के बारे में पूरी जानकारी लिया। साथ ही भारतीय जागृति मिशन ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनकी लड़ाई अब भारतीय जागृति मिशन की  लड़ाई है और हम पूर्ण रूप से बहन पूनम गुप्ता के साथ हैं।
ओम साहू का कहना है कि सबसे अजीब बात ये है की भारतीय जागृति मिशन की टीम के सभी साहसिक साथी जो अपनी अपनी बाइक से अपने खर्चे से भदोही तक पहुंचे उनको मैं हार्दिक धन्यवाद देता हूं और आशा करता हूं भविष्य में भी कहीं किसी पीड़ित को भारतीय जागृति मिशन की आवश्यकता पड़ती है तो वहां भी आप लोग इसी तन्मयता के साथ पहुंचेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा