युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय से आए उप सचिव ने केंद्र का निरीक्षण कर युवाओं संग किया संवाद
आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज
बरेली। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली से आए उप सचिव देवाशीष देव के द्वारा नेहरू युवा केंद्र बरेली का एक दिवसीय दौरा किया गया। इस दौरान उप सचिव द्वारा अलग-अलग गांवों में भ्रमण कर युवा क्लबों के साथ संवाद स्थापित कर उनसे उनके विचार जाने गए।
जिला युवा अधिकारी पुष्पा सिंह ने बताया कि मुख्यालय द्वारा दिए गये निर्देशानुसार केंद्र के द्वारा इस वर्ष एवं विगत वर्षों में जितने भी कार्य किए गए उनकी सराहना करते हुए उप सचिव के द्वारा अपनी तरफ से भी सुझाव दिए गए। इस अवसर पर उपस्थित रहे युवा स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं के साथ-साथ युवा क्लब के सदस्यों के द्वारा धरातल पर काम करते हुए आने वाली दिक्कतों से भी उप सचिव को अवगत कराया गया। तत्पश्चात केंद्र के विवेकानंद युवा विकास समिति सदस्यों के साथ बैठक एवं कुछ अन्य क्लबों का भी दौरा किया। निरीक्षण के दौरान स्वयंसेवक अरुण देव, बृजेश कुुमार, कृष्णा पाल, फ़िरोज़, मानवेन्द्र, राहुल, अरविन्द, विशाल, अमित, विलम, वीरेंद्र, मोहित आदि के साथ-साथ युवाओं के भविष्य से संबंधित विचार विमर्श किया।
राहुल, अरविन्द, मानवेन्द्र, अरुण देव ने बरेली जिले में किये गए कार्यों की जानकारी देते हुये कहा की रक्तदान सेवा शिविर, पौधा रोपण, नशा मुक्त बरेली प्लास्टिक फ्री अभियान में युवा क्लब प्रमुख भूमिका निभा रहें है।
उप सचिव ने नेहरू युवा केंद्र बरेली द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की वालंटियर्स एवं यूथ क्लब मेंबर ने उप सचिव को सम्मनित किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें