डोरीलाल स्पोर्टस स्टेडियम बरेली में दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

आदित्य भारद्वाज,सूर्य टाइम्स न्यूज़ 
बरेली। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बरेली द्वारा जनपद स्तरीय दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन डोरीलाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जा रहा हैं। कार्यक्रम के पहले दिन कबड्डी, वॉलीबाल, लम्बी कूद, गोला फेंक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र जिला युवा अधिकारी पुष्पा सिंह ने की। कार्यक्रम में कोच के रूप में नईम अहमद, अमित सिंह तोमर एवं आरिफ शाह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन रोहिलखंड यूनिवर्सिटी के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक सोमपाल सिंह ने किया, जिसमें मण्डलीय क्रीड़ा सचिव एवं राजकीय इण्टर कॉलेज के शारीरिक शिक्षा अध्यापक नईम अहमद विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अरुण देव ने किया। 
जिला युवा अधिकारी पुष्पा सिंह ने बताया कि ग्रामीण युवाओं को खेल के क्षेत्र में अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से इस खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें विकास खंड स्तर पर विजयी प्रतिभागियों को जनपद स्तर पर प्रतिभाग कराया गया।
गोला फेंक में पवन प्रथम, अमित द्वितीय, संजीव कुमार तृतीय रहे, लम्बी कूद में अर्पित प्रथम, तस्लीम द्वितीय, पुष्पेंद्र सिंह तृतीय रहे, कबड्डी में नवाबगंज की टीम ने बाजी मारी एवं भोजीपुरा की टीम उपविजेता रही, वहीं वॉलीबाल में फतेहगंज पश्चिमी की टीम ने मारी बाजी एवं नवाबगंज की टीम उपविजेता रही।
अंत में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एड.कीर्ति कश्यप द्वारा विजेता टीमों का उत्साहवर्धन कर मोमेंटो और सर्टिफिकेट वितरण किया गया। कार्यक्रम में एपीए राजेश्वरी, मीना, समाजसेवी भूपेंद्र सिंह, एनवाईवी अरुणदेव, हरवेंद्र, अनुपम, मानवेन्द्र, अरबाज़, बृजेश, हरिओम, सचिन, विनोद, कृष्ण
पाल, विशाल, अमित आदि के साथ 150 प्रतिभागी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा