डायोसोशीयन सोशल वर्क सोसाइटी लखनऊ द्वारा विश्व कैंसर दिवस का किया गया आयोजन

नुक्कड़ नाटक के द्वारा कैंसर के बारे में लोगों को किया गया जागरूक

विनोद कुमार शर्मा, सूर्य टाइम्स न्यूज 
मिहींपुरवा/बहराइच। डायोसोशीयन सोशल वर्क सोसाइटी लखनऊ द्वारा कैरिटास इंडिया के सहयोग से संवाद परियोजना के अंतर्गत बहराइच जनपद के मिहिनपुरवा ब्लॉक के पश्चिमपुरवा गाँव में  विश्व कैंसर दिवस मनाया गया। 
परियोजना समन्वयक रजनी के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया एवं संवाद परियोजना के बारे में  विवरण दिया। इसके तत्पश्चात विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया जिसका उदेश्य था कैंसर के बारे में नाटक के द्वारा लोगो को जागरुक करना कई जगहों पर कैसर से पीड़ित व्यक्तियों को आम लोगों द्वारा समाज में घृणा और अश्पृश्यता को समझा जाता है जिसे दूर करने के लिए नुक्कड़ नाटक के द्वारा दूर करने का सन्देश दिया गया इसके साथ ही साथ लोगों को नशीले पदार्थो का सेवन न करने के लिए सन्देश दिया गया।
अंत में संवाद परियोजना समन्वयक  रजनी ने सभी को अच्छे स्वास्थ्य के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं और सभी को  स्वास्थ्य रहने के लिए प्रेरित किया। 
संवाद परियोजना स्टाफ सुनीता, सोनू मसीह, राहुल कुमार एवं स्वरक्षा परियोजना एनिमेटर मनोज पाल ने इस उत्सव समारोह में पूर्ण सहयोग दिया तथा नुक्कड़ नाटक के सदस्य अंकित, विशाल, रंजना और राजेश के द्वारा एक रोमांचक प्रस्तुति दी और नशे से दूर रहने के लिए सभी को प्रेरित किया सभी के द्वारा इस उत्सव समारोह को सफल बनाया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा