दरगाह से लौट रही महिला ने अपनी चाची व अन्य पर लगाया गाली गलौज, मारपीट का आरोप
आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज
बरेली। जनपद की ग्राम पंचायत बभियाना निवासी महिला नैसर पत्नी दिलशाद ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि मंगलवार सुबह वह दरगाह से प्रसाद चढ़ाकर लौट रही थी तभी रास्ते में उसे अपनी चाची नसीबन पत्नी वीरबक्श मिल गयीं तो वह उन्हें दरगाह का प्रसाद देने लगी परंतु चाची ने प्रसाद लेने से इनकार कर दिया और उक्त महिला नैसर के साथ गाली-गलौज करने लगीं जब उसने इसका विरोध किया तो चाची नसीबन उनकी बेटी सीमा, शहनाज और शहीद अहमद की पत्नी मैहराज ने एक राय होकर नैसर और उसे बचाने आई बहन मेहरीन को लात घुसा से बुरी तरह पीटा जिससे उन्हें गुम चोट आयी हैं।
साथ ही प्रार्थिनी नैसर ने मारपीट करने वाली महिलाओं पर कुंडल और पांच हजार रुपए छीनने का भी आरोप लगाते हुए भमोरा पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें