दिवंगत पत्रकार के मकान पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जे को लेकर उपजा ने उठाई दबंगों को गिरफ्तार कर मकान कब्जा मुक्त कराने की मांग
सीओ सिटी अखंड प्रताप सिंह ने जताई असमर्थता, दबंगों के हौसले बुलंद
ब्यूरो रिपोर्ट, सूर्य टाइम्स न्यूज
शाहजहांपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भूमि पर कब्जा करने वालों की अब खैर नहीं है। उन्होंने भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। लेकिन योगी की पुलिस चन्द पैसों के लालच में गरीबों के मकान व भूमि पर कब्जा करा रही है और योगी के आदेशों की धज्जियां उड़ा रही है।
ऐसे ही थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस की मिलीभगत से दबंगों ने दिवंगत पत्रकार के मकान में चोरी की और उसके मकान में अपना ताला डालकर कब्जा कर लिया। विरोध करने पर दिवंगत पत्रकार की पत्नी से जातिसूचक शब्दों के साथ गाली-गलौज की। पीड़ित पत्नी ने पुलिस से शिकायत की, तो पुलिस ने खेल कर दिया और आरोपियों के खिलाफ उन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया, जिन धाराओं में गिरफ्तारी नहीं है। वहीं, पीड़ित विधवा थाने से लेकर पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रही है और मकान को कब्जा मुक्त कराने और आरोपियों जेल भेजने की गुहार लगा रही है। वहीं, पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में हीलाहवाली कर रही है और सीओ सिटी शासन के निर्देश की दुहाइयां देते हुए मकान को कब्जा मुक्त कराने में असमर्थता जता रहे हैं। जिससे दबंगों के हौसले बुलंद हैं।
इस संबंध में यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) की पांच सदस्यीय टीम ने आज सीओ सिटी अखंड प्रताप सिंह से मुलाकात की और शिकायती पत्र देकर आरोपियों को जेल व मकान को कब्जा मुक्त कराने की मांग की। शिकायती पत्र में कहा कि थाना आरसी मिशन क्षेत्र के रौसर निवासी रामवीर कनौजिया ने 2 मार्च 2021 को एक प्लाट खरीदा था। जिसमें दो कमरे भी बने हुए हैं। उन्होंने इस मकान का बैनामा/रजिस्ट्री भी कराई थी और चेक व नकद भुगतान रौसर निवासी महेश चंद्र आदि को किया था। रामवीर कनौजिया की मौत के बाद इस मकान पर महेश चंद्र आदि की नियत खराब हो गई। महेश चंद्र आदि ने 9 फरवरी 2023 की रात इस मकान का ताला तोड़कर वहां रखा कुछ सामान चोरी कर लिया और अंदर से अपना ताला लगा दिया। उनकी पत्नी ज्योति कनौजिया की तहरीर पर आरसी मिशन पर महेश चंद्र आदि पर विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी इस मकान पर महेश चंद्र आदि ने ताला लगाकर अपना कब्जा कर रखा है। इस मौके उपजा संरक्षक मो. इरफान, सरदार शर्मा, ओंकार मनीषी, जिलाध्यक्ष अभिनय गुप्ता, महामंत्री पंकज सक्सेना, विश्नुदयाल कनौजिया और रागिनी श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
वहीं, सीओ सिटी ने पहले तो मुकदमा ही झूठा बता दिया। इसके बाद कहा कि गिरफ्तारी वाली धाराएं नहीं है। उन्होंने शासन के निर्देश की दुहाइयां देते हुए मकान को कब्जा मुक्त कराने में असमर्थता जताई। जिससे दबंगों के हौसले बुलंद हैं।
इधर, एसपी एस आनंद ने आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जांच के बाद मकान कब्जा मुक्त कराया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें