एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार : बरेली में जीजा ने साली के साथ किया दुष्कर्म...
आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज
BAREILLY : एक किशोरी के साथ जीजा द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। बरेली शहर निवासी एक किशोरी ने पुलिस से शिकायत कर बताया कि नवाबगंज निवासी उसकी बड़ी बहन के पति ने लोन दिलाने के बहाने शहर के विपिन चौराहे पर बुलाया और किशोरी सगा बहनोई होने के कारण विश्वास कर उसके पास चली गई लेकिन वहां से किशोरी का जीजा उसे ऑटो से चौपला चौराहा ले गया और उसने बताया कि लोन वाले का ऑफिस भमोरा में है और फिर चौपला से एक इको कार से वह मुझे लेकर भमोरा पहुंचा और भमोरा तिराहे से रेलवे स्टेशन की ओर एक सुनसान जगह पर बने घर में ले गया जहां पहले से मौजूद एक व्यक्ति को उसने वहां से बाहर भेज दिया और घर के दरवाजे बंद कर एक चाकू निकाल कहा कि यदि गले से आवाज वह उसे जान से मार देगा। इसके उसने किशोरी के साथ चाकू के बल पर जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया जबकि किशोरी लगातार उसे रिश्ते का वास्ता देती रही रोती बिलखती रही परंतु निर्लज्ज बहनोई नहीं माना और उसने धमकाते हुए कहा कि अगर ये बात घर में किसी को बताई तो वह उसकी गर्भवती बहन को भी जान से मार देगा।
साथ ही कुछ देर बाद वह आदमी वापस आया जो उस घर में पहले से मौजूद था और फिर वो दोनों एक बाइक से किशोरी को लेकर मढ़ीनाथ में छोड़कर दोनों मौके से भाग गए। किशोरी ने किसी तरह बमुश्किल अपने घर पहुंच कर माता पिता और भाई को पूरी बात बताई और फिर शुक्रवार को किशोरी ने परिजनों के साथ थाने पहुंच कर आरोपी बहनोई के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।
"क्षेत्राधिकारी आंवला डॉ.दीपशिखा अहिबरन सिंह ने बताया कि किशोरी की शिकायत के आधार पर आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है और किशोरी को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है।"
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें