सभी लोग मिलजुलकर शांतिपूर्वक मनायें आगामी त्योहार - थाना प्रभारी

सतीश चन्द्र त्रिपाठी, सूर्य टाइम्स न्यूज
बहराइच। जनपद के मोतीपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत उर्रा में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि इस बार एक ही दिन होली और सब्बे बरात का त्यौहार मनाया जाएगा इसलिए आप सभी लोग आपस में मिल जुलकर शांतिपूर्वक त्यौहार को मनाये और बिना अनुमति के डीजे साउंड नहीं बजाया जायेगा, कोई भी जुलूस नहीं निकाला जायेगा। सभी डीजे वालों को भी इस संबंध में नोटिस भेजा जा रहा है। अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। थानाध्यक्ष ने वहाँ उपस्थित लोगों से अपील की कि आप सभी लोग अवैध शराब बनाने वालों के बारे में हमें सूचना दें और सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। नशे का सेवन बिल्कुल न करें। होली और सब्बे बरात का त्यौहार प्रेम और भाईचारे का त्यौहार है। बैठक में ग्रामीणों ने गूढ चौराहे और उर्रा बाजार में हुये अतिक्रमण हटाने की मांग थानाध्यक्ष से की। जिस पर थानाध्यक्ष ने अधिकारियों से मिलकर कार्यवाही करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया। इस अवसर पर चौकी प्रभारी अरविन्द मिश्रा, हेड कांस्टेबल रामाशीष वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि अफरोज खान, व्यवसायी सत्य नारायण गुप्ता, हरिबाबू, सुमिरन, तलाश अली रायनी सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा