पीड़ित की गुहार सुनने के बजाय थाना प्रभारी ने दी झूठे आरोप में जेल भेजने की धमकी

अमर सिंह, सूर्य टाइम्स न्यूज
गोण्डा। पीड़ित की मदद में गए भारतीय जागृति मिशन राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम साहू के साथ थाना इंचार्ज नवाबगंज ने अभद्रतापूर्ण व्यवहार कर गालियां देते हुए कहा कि भाग जाओ नहीं तो रेप केस लगाकर सभी को जेल भेज दूंगा।
ठीक सुना ये उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन का हाल है जहां न्याय मागने पर दी जाती हैं गालियां और रेप केस में फंसा देना की धमकी इस तरह के दुव्यवहार से पीड़ित न्याय के लिए किसके पास जाए। एक तरफ योगी सरकार दावा करती है कि पीड़ित की हर संभव मदद करेगी मगर यहां तो सब उल्टा हो रहा है।
 मामला गोण्डा जिले के थाना नवाबगंज क्षेत्र के कोल्हमपुर चौकी के अन्तर्गत बैजलपुर गांव का है। जहां 06 फरवरी की रात लगभग 10 बजे पीड़ित बलराम साहू के घर उनके ही साले राम कुबेर पुत्र राम लगन अपने साथी राजेंद्र, सूरज और कुछ अज्ञात लोगों के साथ आया और मार पीट करने लगा जिसमें पीड़ित बलराम साहू को बचाने उनकी मां, भाभी और भतीजी आयीं तो उन्हें भी भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारा पीटा, जिससे मौके पर बलराम साहू बेहोश हो गए उनको स्थानीय पुलिस चौकी पर ले जाया गया जहां पर उन्हें कहा गया कि पहले इलाज कराओ फिर आना तो उन्हें इलाज के लिए निकट के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।
उसके बाद से आज तक पीड़ित की एफआईआर तक नहीं दर्ज हुई नवाबगंज थाने में जिसके कारण पीड़ित दर दर ठोकरें खा रहा है। इसीलिए भारतीय जागृति मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम साहू थाने पर गए तो थाना प्रभारी ने उन्हें भी भद्दी भद्दी गालियां देते हुए कहा कि भाग जाओ नही तो सभी के ऊपर दुष्कर्म का केस दर्ज करके जेल भेज दूंगा।
दूसरी पार्टी पैसा वाली है जिससे थाना प्रभारी ने बड़ी रकम रिश्वत के रूप में ले रखी है ऐसा पीड़ित का आरोप है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा