नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन युवाओं ने व्यक्तित्व विकास, जीवन कौशल, युवा नेतृत्व एवं संचार कौशल पर लिया प्रशिक्षण
बरेली। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र द्वारा तीन दिवसीय आवासीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का द्वितीय दिवस का प्रारंभ बदायूं रोड़ स्थित ग्लोरियस बैंकेट हॉल में किया गया। जिसमें जनपद के 40 युवाओं ने प्रतिभाग करते हुए द्वितीय दिवस का पहला सत्र वरिष्ठ प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर द्वारा योग प्रार्थना से शुरू प्रारंभ किया गया। द्वितीय सत्र में एनजीओ के शिशुपाल मौर्य ने नेतृत्व और संचार कौशल आदि विषय पर प्रतिभागी युवाओं को जानकारी दी। तृतीय सत्र में एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर इंजीनियर वरुण प्रताप सिंह ने स्मार्टफोन और इंटरनेट का लाभ उठाते हुए डिजिटल साक्षरता आदि विषय पर प्रतिभागी युवाओं को जानकारी दी। चतुर्थ सत्र में एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय एमबीए विभाग के नवनीत कुमार शुक्ला ने व्यक्तित्व विकास और जीवन कौशल आदि विषय पर प्रतिभागी को जानकारी दी। मुख्य प्रशिक्षक अजय राज शर्मा एवं वरिष्ठ राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर द्वारा चेतना गीत के साथ आजादी का अमृत महोत्सव पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
अंत में रिसोर्स पर्सन को स्मृति चिन्ह देकर जिला युवा अधिकारी पुष्पा सिंह ने विदाई दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अरुण देव, नेम सिंह गुर्जर का विशेष सहयोग रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें