दबंग प्रधान प्रतिनिधि सत्ता के नशा में दिखे चूर, मजदूर पर बरसाई लाठियां

"जालिम नगर के जालिम प्रधान प्रतिनिधि की दबंगई हुआ उजागर"
नव वर्ष पर पोस्टर लगा रहे मजदूर को घर से उठवा कर पीटा
सतीश चन्द्र त्रिपाठी ब्यूरो चीफ, सूर्य टाइम्स न्यूज
मिहीपुरवा(बहराइच)- जनपद बहराइच के मिहीपुरवा तहसील अंतर्गत ग्राम सभा जालिम नगर के प्रधान प्रतिनिधि वीरेन्द्र गुप्ता की दबंगई का मामला प्रकाश में आया है दरअसल मामला नव वर्ष 2023 का है, जब प्रधान प्रतिनिधि के आवास के पास का बधाई स सन्देश की होल्डिंग लगाने आए मजदूर से कुछ कहा सुनी हो गयी जिस पर प्रधान प्रतिनिधि विरेंद्र गुप्ता का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। होल्डिंग लगाने मजदूर को उसके उसके घर से अपने भाइयों द्वारा उठवा कर अपने घर पर ले आकर जमकर पिटाई की प्राप्त सूचना के अनुसार पीड़ित की माता उसको बचाने के लिए आगे आई लेकिन इन बेदर्दीयों को उस बूढ़ी मां पर रहम तक नहीं आया। अपने बेटे को बचाने के लिए मां चीखती रहीऔर इन बेरहमों की टीम मां बेटे दोनों की पिटाई करते रहे| मामला जब तक स्थानीय लोग शांत करा पाते तब तक पीड़ित पक्ष की जमकर पिटाई हो चुकी थी। मामला संबंधित थाने में पहुंचा लेकिन मामले को गोल मोल घुमाते हुए पुलिस द्वारा ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। अब पीड़ित पक्ष का कहना है लगभग एक माह बीत जाने के बाद पत्रकारों से अभद्रता वाले मामले में दबंग प्रधान प्रतिनिधि पर मुकदमा दर्ज होने के बाद हिम्मत जुटाकर पुनः मीडिया का शरण लेते हुए मामले पर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
अब देखना यह है कि प्रधान प्रतिनिधि की कब तक चलेगी दबंगई या कब मिलेगा पीड़िता को न्याय।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा