आपसी विवाद में सास बहू ने एक दूसरे पर लगाए मारपीट के आरोप
आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज़
बरेली। जनपद की ग्राम पंचायत सेंधा में बुधवार दोपहर को सास बहू में पारिवारिक विवाद हो गया, जिसमें दोनों ने ही एक दूसरे पर गाली गलौज और मारपीट की शिकायत भमोरा पुलिस से की है।
पूरा मामला भमोरा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेंधा का है जहां दो महिलाओं सास कुसुमा देवी व बहू नीलम ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सास कुसुमा देवी ने बताया कि उनका बड़ा बेटा अपनी जगह में शौचालय निर्माण करा रहा था इसलिए सीमेंट के कुछ कट्टे उसने अपने भाई धर्मेंद्र की जगह में रख दिए जिसका धर्मेंद्र की पत्नी नीलम ने विरोध किया तो कुसमा देवी और शैलेंद्र ने शौचालय निर्माण हो जाने के बाद सीमेंट के कट्टे हटाने को कहा जिस पर धर्मेंद्र और उनकी पत्नी नीलम ने मां कुसमा देवी भाई शैलेंद्र और भतीजे विशाल को लाठी-डंडों से बुरी तरह मारपीट कर चोटिल कर दिया।
वहीं दूसरी ओर धर्मेंद्र की पत्नी नीलम पाल ने बताया कि उनकी अपनी सास से जगह जमीन को लेकर कुछ कहासुनी हो गई जिसमें सास कुसमा देवी गाली गलौज करने लगीं तो बहु नीलम ने इसका विरोध किया, जिस पर सास कुसमा देवी, जेठ शैलेंद्र, जेठानी पूजा, भतीजे कौशल उर्फ विशाल, भतीजी नैना ने मिलकर नीलम को लात घूसों व लाठी-डंडों से पीटा और जब नीलम के पति धर्मेंद्र उन्हें बचाने आए तो उक्त लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की।
अब दोनों ही पक्षों की ओर से एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए भमोरा पुलिस से शिकायत की गई तो हल्का इंचार्ज ने दोनों ही पक्षों से शैलेंद्र व धर्मेंद्र को पकड़ कर थाने में बैठा लिया, जिसमें पुलिस शैलेंद्र के बेटे विशाल को भी थाने ले आई जोकि इंटरमीडिएट का छात्र है जिसे बाद में ग्राम प्रधान की सुपुर्दगी में छोड़ा गया।
अब बड़ा सवाल यह है कि जब दोनों ही पक्षों से महिलाओं द्वारा शिकायत की गई तो हल्का इंचार्ज अपने साथ किसी भी महिला पुलिसकर्मी को लेकर क्यों नहीं गए और महिलाओं पर क्यों कोई कार्यवाही नहीं की गई। शायद इस मामले में भी भमोरा पुलिस हमेशा की तरह दोनों भाइयों का शांति भंग में चालान कर अपना पल्ला झाड़ लेगी और फिर समस्या ज्यों की त्यों बनी रहेगी तथा समस्या का कोई समाधान नहीं हो सकेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें