जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन तहसीलों में अभी तक वादों का निस्तारण नहीं हो पाया है उनका शीघ्र ही निस्तारण किया जाये

आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज
बरेली। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि पट्टे के आवंटन में सुधार करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिन विभागों में अभी तक वसूली नहीं हो पायी है, वसूली शीघ्र बढ़ाई जाये तथा इसकी समीक्षा भी लगातार की जाये। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन तहसीलों में अभी तक वादों का निस्तारण नहीं हो पाया है उनका शीघ्र ही निस्तारण किया जाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ.आर.डी. पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गुप्ता, समस्त उपजिलाधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा