सड़क निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में गिराने से दो मासूमों की मौत

अमर सिंह, सूर्य टाइम्स न्यूज
मनकापुर। मिट्टी के नीचे दबकर दो मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो बच्चों को जीवित बचा लिया गया है। 
घटना देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सतिया के मजरा डिघिया की हैं।
जहां पर सड़क निर्माण के लिए गड्ढा खोदा गया था गांव के चार मसूम बच्चे खेलते हुये गड्ढे में गिर गए। जिनके ऊपर करार लेकर भारी मात्रा में मिट्टी गिर गई जिसके नीचे बच्चे दब गए। 
बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्काल मिट्टी हटवाकर बच्चों को सीएचसी मनकापुर पहुँचाया। जहां चिकित्सकों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, वहीं दो बच्चों का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा