सुजौली को मिली रोडवेज बसों की सौगात, सांसद अक्षयवर लाल गौड़ ने दिखाई हरी झंडी

गोरखपुर, बलिया, देवरिया, सलेमपुर सहित श्रीराम की नगरी अयोध्या जाने का सफर भी हुआ आसान
रामजियावन सिंह बहेलिया, सूर्य टाइम्स न्यूज
बहराइच‌। जनपद की तहसील मिहींपुरवा अंतर्गत आने वाले जंगल से चारों तरफ घिरे सुजौली को बहराइच सांसद अक्षयवर लाल गौड़ के द्वारा रोडवेज बसों की सौगात दी गई, इस दौरान दो रोडवेज बसों का संचालन शुरू किया गया है जोकि सुजौली क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
पहली बस सुबह 11 बजे बहराइच से निकलेगी जोकि सुजौली 2 बजे पहुंच जाएगी इसके पश्चात सुजौली से बस 3 बजे बिछिया से मिहिपुरवा, नानपारा, बहराइच से गोंडा, अयोध्या होते हुए बलिया पहुंचेगी।
वहीं दूसरी बस बहराइच से 12 बजे निकलेगी जो कि 3 बजे सुजौली पहुंचेगी इसके पश्चात 4 बजे सुजौली से बस बिछिया मिहिपुरवा, नानपारा, बहराइच, गोंडा, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया होते हुए सलेमपुर पहुंचेगी।
जिला मुख्यालय से लगभग 120 किलोमीटर दूरी पर स्थित सुजौली में पिछले काफी समय से क्षेत्र के ग्रामीण सलेमपुर व बलिया के लिए रोडवेज बस संचालन की मांग कर रहे थे जिसको लेकर समाजसेवी जंग हिंदुस्तानी व क्षेत्र के कई ग्रामीणों ने परिवहन मंत्री से मुलाकात भी की थी जिसको लेकर बहराइच सांसद अक्षयवर लाल गौड़ ने भी परिवहन मंत्री से बात की थी। इसके पश्चात गुरुवार को क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम देवीपाटन क्षेत्र के अंकुर विकास तथा सेवा प्रबंधक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम देवीपाटन क्षेत्र के वीके चौधरी ने बहराइच के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम प्रेम कुमार को निर्देशित किया था जिसके फलस्वरूप गुरुवार को सुजौली के बस स्टैंड के पास में ही बहराइच सांसद लाल गौड़ के द्वारा बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रोडवेज बसों का संचालन शुरू होने से क्षेत्र में खुशी का माहौल हैै, वहीं कार्यक्रम के दौरान बहराइच सांसद अक्षयवरलाल गौड़़, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रेम कुमार के साथ मंडल अध्यक्ष भाजपा राजेश गुप्ता, संजीव गौड़, जंग हिंदुस्तानी, प्रमोद कुमार आर्य, जितेंद्र तिवारीी, अमित पांडे, हरिशंकर तिवारी, विश्वजीत मौर्य, पंजाब सिंह, इंद्रजीत सिंह, क्रांति मिश्रा, प्रेम कुमार सरोज, प्रभारी निरीक्षक सुजौली ब्रह्मा गोंड, उपनिरीक्षक शंकर सिंह, विद्या प्रकाश पांडे, राज किशोर मिश्रा, सर्वेश जायसवाल, शिव कुमार निषाद, केशव राम चौहान के साथ काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा