शीघ्र बनकर तैयार होगा श्रीश्याम मंदिर मनौना धाम का तोरण द्वार
आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज
बरेली। जनपद के आवंला बिसौली हाइवे से 35 मीटर मनौना धाम मार्ग पर तोरण द्वार निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, जिसका 16 जनवरी को मनौना धाम महंत ओमेन्द्र महाराज ने पूजन कर शुभारम्भ किया था। वहीं 7 अक्टूबर 2020 से प्रभु खाटू श्रीश्याम मंदिर के भव्य ऐतिहासिक चमत्कारिक मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है, जहां दूसरी मंजिल बाबा के दरबार का लेंटर पड़ने का कार्य भी युद्ध स्तर जारी है।
तोरण द्वार महंत के शिष्य तथा श्याम भक्त ठा.विपिन सिहं राठौर के द्वारा बनवाया जा रहा है जो मार्च के अंत तक बनकर तैयार हो सकता है, साथ ही भव्य मंदिर का निर्माण कार्य देश भर के श्याम भक्तों के सहयोग से चल रहा है जोकि दिसम्बर 2023 तक बनकर तैयार होने का लक्ष्य है, उसके बाद मंदिर परिसर में दो विशाल श्याम कुंड बनवाये जायेेंगे तथा दो बड़ी धर्मशालाओं का भी निर्माण कराया जायेगा व धाम से 14 किमी दूर कस्ब बगरैन में आंवला बिसौली हाइवे (महाराणा प्रताप चौक के पास) निशान पैदल यात्रा तोरण द्वार का प्रस्ताव हैै।
मनौना धाम अध्यक्ष महंत ओमेन्द्र महाराज ने श्याम भक्तों तथा दानदाताओं से श्रीश्याम मंदिर निर्माण हेतु मनौना धाम पहुुंचकर सहयोग का आह्वान किया है, वहीं सुरक्षा की दृष्टि से सरकाऱ से मंदिर परिसर मे स्थायी पुलिस चौकी बनाने की अपील की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें