पुलिस की शह पर दबंगों के कारण गांव से बाहर रहने को मजबूर परिवार के समर्थन में भारतीय जागृति मिशन ने उठाई आवाज

ब्यूरो रिपोर्ट, सूर्य टाइम्स न्यूज़ 
बाराबंकी। भारतीय जागृति मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओम साहू जी पीड़ित रजनी के मदद के लिए हाथ बढ़ाया संस्था का लाइटर भी जारी किया गया आदरणीय राष्ट्रपति जी आदरणीय प्रधानमंत्री जी आदरणीय अमित शाह गृहमंत्री जी आदरणीय जिलाधिकारी महोदय बाराबंकी जी नेता जारी कर पीड़ित को न्याय दिलाने हेतु आशा जता है पत्नी अमर सिंह निवासी ग्राम बरेठी थाना कोतवाली देवा माती चौकी जिला बाराबंकी की मूल निवासी प्रार्थनी के पड़ोस के रहने वाले श्री कृष्ण पुत्र खुशीराम एवं रुचि पत्नी श्री कृष्णा एवं शांति देवी पत्नी खुशीराम निवासी उपरोक्त प्रार्थनी को हमेशा रास्ता आने जाने का विरोध करते हैं देखते ही मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हैं इसी को लेकर16/62021 को प्रार्थनी के घर में घुसकर रात्रि करीब 10:00 बजे जान से मारने के उद्देश्य से लाठी डंडा एवं लोहे के राड लेकर घर में घुस आए विरोध करने पर प्रार्थनी एवं प्रार्थनी के पति पर बेतहाशा हमला कर दिया जिससे दोनों लोग का सर फट गाय एवं गंभीर रूप से घायल हो गए तभी बेहोशी की हालत में गांव वालों नेथाना देवा मैं किसी तरह से पहुंचाया प्रार्थना पत्र दीया थाने की पुलिस प्रार्थना पत्र पर डॉक्टरी परीक्षण कराया मगर मुकदमा पंजीकृत नहीं किया थक हार कर प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को दीया मगर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई तब जाकर माननीय न्यायालय 156 3 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया उसी को लेकर 7/11/ 2022 को सुला करने का दबाव बनाने लगे जब सुला ना करने से साफ मना कर दिया तो एक बार पुनः7/11/2022को प्रार्थिनी के पति पर हमला कर दिया लाठी डंडा एवं लोहे की राड लेकर श्री कृष्ण पुत्र खुशीराम रुचि पत्नी श्री कृष्णा शांति देवी पत्नी खुशीराम एवं उनके सहयोगी अनिल उर्फ जल्ला एवं सत्यवती एक राय होकर प्रार्थिनी को अकेला देखकर घर पर हमला कर दिया सुलाना ना करने पर जान से मारने कीधमकी देते हुए प्राथनी पर बेतहाशा हमला कर दिया जिससे प्रार्थिनी का सर फट गया बेहोश हो गयी किसी तरह प्रार्थनी एवं उसके पति की जान बची तुरंत प्रार्थिनी होस में आने के थाना देवा में प्रार्थना पत्र दिया मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई तब जाकर प्रार्थनी ने 12/11(2022/ श्रीमान पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को न्याय हेतु प्रार्थना पत्र दिया मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई प्रार्थीनी थक हार कर श्रीमान जिलाधिकारी महोदय बाराबंकी को अट्ठारह18/ 11 /2022 को न्याय हेतु एक प्रार्थना पत्र दिया मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई प्रार्थिनी को लाठी-डंडों एवं बेल्लचा से मारा पीता प्रार्थिनी ने थाना देवा में घटना की सूचना दिया मगर देवा की पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की तब जाकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बाराबंकी को एक प्रार्थना पत्र न्याय हेतु दिया उल्टा देवा की पुलिस प्रार्थिनी एवं प्रार्थनी के पति पर 107/16/ की कार्यवाही कर दी गई विपक्षी की तरफ से सिर्फ 2 लोगों को 107/16/श्री कृष्णा एवं रुचि को शामिल किया गया बल्कि देवा थाना माती चौकी की पुलिस पैसों की दम पर चार मुलजिम को आजाद कर दिया 14/1/2023/ प्रार्थिनी ने अपर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश शासन को एक प्रार्थना पत्र मिल कर दिया हाथों हाथ दीया मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई एक प्रार्थना पत्र 14 /1/ 2023 को राज्य महिला आयोग को दिया मगर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जो कि प्राथनी एवं एक प्रार्थना पत्र 16/1/2023/को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश शासन को दिया मगर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई परिवार पिछले/3बिल्कुल घर छोड़कर लखनऊ में रोड के किनारे पन्नी डालकर रहने पर मजबूर है छोटे-छोटे तीन बच्चे प्रार्थनी एवं प्राथनी का परिवार इतनी सर्द रातों में खुली जगह में रहने पर मजबूर हैं एवं न्याय की उम्मीद है जताई जा रही है विपक्षी गढ़ दबंग एवं भूमाफिया किस्म के व्यक्ति स्थानीय पुलिस से उठना बैठना है एवं मिलीभगत से बड़े-बड़े राजनेताओं से पकड़ होने के कारण प्रार्थिनी का परिवार काफी डरा है एवं सहमा है किसी भी वक्त प्रार्थिनी के परिवार पर जानलेवा हमला हो सकता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा