सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत प्रदान किये गए गुड्डा-गुड्डी बोर्ड

आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज़
बरेली। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी के निर्देशन में उप निदेशक महिला कल्याण जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार द्वारा विकास भवन में समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत गुड्डा-गुड्डी बोर्ड प्रदान कराए गए। 
उन्होंने कहा कि गुड्डा-गुड्डी बोर्ड प्रदान किए जाने का उद्देश्य यह है कि उस क्षेत्र में कितने बालक एवं बालिकाओं का जन्म हुआ, इसका लिंगानुपात और डेटा संग्रह करना, यह गुड्डा-गुड्डी बोर्ड प्रत्येक बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय में लगाए जाएंगे और बाल विकास परियोजना अधिकारी इसमें डाटा अपडेट करेंगे। गुड्डा-गुड्डी बोर्ड में प्रत्येक माह का डाटा अपडेट किया जाना है।
जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार ने समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत प्रदान किए जा रहे गुड्डा- गुड्डी बोर्ड को प्रत्येक माह निरंतर रूप से अपडेट करने के लिए निर्देशित किया और साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत लैंगिक समानता के भाव बनाए रखने हेतु जानकारी और प्रचार-प्रसार निरंतर किए जाने हेतु बताया गया। 
जिला प्रोबेशन कार्यालय से महिला कल्याण अधिकारी सोनम शर्मा के द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया कर गुड्डा-गुड्डी बोर्ड के विषय में उसमें भरने के विषय में और उसकी महत्वता के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा