जिलाधिकारी के आदेश पर दिव्यांग मोहन को घर पर मिली ट्राईसाईकिल

फोन कर बताया था कि वह दिव्यांग है उसे ट्राईसाईकिल मिल जाये तो जीवन आसान हो जायेगा 
सतीश चन्द्र त्रिपाठी, सूर्य टाइम्स न्यूज
बहराइच। विकास खण्ड शिवपुर के ग्राम पंचायत ईटहा निवासी दिव्यांग मोहन तिवारी पुत्र योगेंद्र तिवारी को खण्ड विकास अधिकारी शिवपुर आदित्य तिवारी, एडीओ कॉपरेटिव विनीत, ग्राम पंचायत अधिकारी यासर शकील ने दिव्यांग के घर पर आकर ट्राइसाइकिल दी। 
दिव्यांग मोहन तिवारी ने जिलाधिकारी बहराइच डॉ.दिनेश चन्द्र को फोन करके बताया कि वह दिव्यांग है अगर उसे आपकी मेहरबानी से ट्राईसाईकिल मिल जाये तो उसका पूरा जीवन आसान हो जायेगा। दिव्यांग मोहन ने जिलाधिकारी को बताया की वह जिलामुख्यालय से लगभग 45 किलो मीटर की दूरी पर रहता है आप जिस दिन आदेश करें तो मैं उसी दिन जिलामुख्यालय पर आकर आपसे ट्राईसाईकिल प्राप्त कर लूं। जिलाधिकारी ने दिव्यांग से कहा कि आपको जिलामुख्यालय तक आने की जरूरत नहीं है जिला प्रशाशन आपके घर पर पहुंचकर सम्मान के साथ आपको ट्राइसाइकिल भेंट करेगा और जिलाधिकारी ने तुरंत खण्ड विकास अधिकारी शिवपुर को निर्देशित किया कि तुरंत ईटहा मे दिव्यांग मोहन के घर पर जाकर उन्हें ट्राइसाइकिल प्रदान करें। जिलाधिकारी से फरियाद करने के तीन घंटे के अंदर ही खण्ड विकास अधिकारी शिवपुर आदित्य तिवारी ने दिव्यांग के घर पर जाकर ट्राइसाइकिल भेंट किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा