गौशाला निर्माण के चलते उपले हटाने पर दबंगों ने सरकारी कार्य में बाधा डाल की तोड़फोड़
आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज़
बरेली। जनपद के विकासखंड आलमपुर जाफराबाद की ग्राम पंचायत सिरोही में मनरेगा के तहत गौशाला का निर्माण कार्य चल रहा है रविवार को मेठ इदूल्ल हसन जब गौशाला का कार्य करवा रहे थे तब गांव के ही समीरूद्दीन उर्फ कल्लू, सफीउद्दीन, सर्फुउद्दीन उर्फ चुन्ना व मुन्ने अली पुत्रगण बसीरउद्दीन एकत्रित होकर वहां आए और उपले हटाए जाने को लेकर विवाद शुरू कर दिया तथा ग्राम प्रधान पंचायत सचिव व रोजगार सेवक को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मेठ इदूल्ल हसन के साथ मारपीट कर दी और गौशाला स्थल के तार बंदी वाले खंभों व अन्य चीजों को तोड़फोड़ कर गौशाला निर्माण ना होने देने की धमकी दी जिस पर मेठ इदूल्ल हसन व पंचायत सचिव विमलेश कुमार द्वारा उक्त दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए भमोरा पुलिस से शिकायत की गई।
"थाना प्रभारी दानवीर सिंह ने बताया कि पंचायत सचिव द्वारा दी गयी शिकायत के आधार पर चार लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जिनमें से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है व अन्य दोनों अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।"
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें