संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला युवती का शव, आत्महत्या की जताई जा रही आशंका
बहराइच। जनपद के खैरीघाट थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत पिपरिया के मजरा जरबदिया गांव के बाहर गेंहू के खेत में एक युवती का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। खेतों में गये लोगों ने इसकी सूचना युवती के परिवार वालों को दी तो परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना खैरीघाट थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही अपराध निरीक्षक दुर्ग विजय सिंह, उप निरीक्षक राम प्रकाश ने पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतरवाकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। निरीक्षक दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि शव गाँव निवासी 19 वर्षीय पुनम पुत्री सिपाही लाल का है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि युवती ने पारिवारिक कलह में आत्महत्या की है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। युवती का विवाह तय हो चुका था अगले महीने ही उसकी शादी होनी थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें