मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हुआ आयोजन, जनप्रतिनिधियों ने नवविवाहितों को दिया आशिर्वाद

तहसील मिहिंपुरवा में 109 जोड़ों ने लिए सात फेरे, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे उपजिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी व ब्लॉक प्रमुख सौरभ वर्मा
         
सतीश चन्द्र त्रिपाठी ब्यूरो चीफ, सूर्य टाइम्स न्यूज
मिहींपुरवा(बहराइच)- बहराइच जिले के तहसील मिहींपुरवा के प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 109 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ जिसमें अनुसूचित जाति के 43, अनुसूचित जनजाति के 30 मुस्लिम धर्म के 9, पिछड़ा वर्ग के 26, तथा सामान्य वर्ग के 1 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। जिसमें कुल 109 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी रहे एवं विशिष्ट अधिकारी ब्लाक प्रमुख विकासखंड मिहींपुरवा के सौरभ वर्मा रहे।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 109 जोड़ों ने दांपत्य सूत्र बंधन में बंधकर सात जन्म तक साथ निभाने की कसमें खाई. शासन और जिला प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद इंतजामों के बीच 109 दूल्हनें भविष्य के सपने संजोकर अपने घर के लिए विदा हो गईं. इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से उन्हें घर गृहस्थी के सामान भी उपलब्ध कराए गए.।
उपजिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना निर्धन कन्याओं का सरकारी खर्च पर निशुल्क विवाह कराने की एक अनूठी योजना है। शादी का पूरा खर्च सरकार वहन कर रही है।
कार्यक्रम के दौरान नवविवाहित के परिवार जन के साथ जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा