न्यायालय के आदेश पर सवा दो साल बाद कब्र से निकाला वृद्ध का शव

सतीश चन्द्र त्रिपाठी, सूर्य टाइम्स न्यूज
बहराइच। जनपद के विकास खण्ड रिसिया की ग्राम पंचायत बिलासपुर निवासी हुकुम अली उम्र 70 वर्ष पुत्र इंसान अली की मृत्यु सवा दो साल पहले हो गई थी और परिवार वालों ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया था। इसके बाद मृतक के चचेरे भाईयो ने मृतक की पुत्री के पोते पर जमीन को धोखाधड़ी कर लिखवाने और मृतक की हत्या किये जाने का आरोप पुत्री के पोते पर लगाया था ।बहराइच अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानेनजय सिंह ने बताया की सभी आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दि गई है विवेचना के दौरान न्यायालय ने शव का पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया। न्यायालय के आदेश पर एसडीएम सदर सुभाष सिंह धामी तथा रिसिया थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह की उपस्थिति मे शव को कब्र से बाहर निकाला गया अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेनजय सिंह ने बताया कि माननीय न्यायालय के आदेश पर लगभग सवा दो साल बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा