राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में युवाओं ने बरेली भ्रमण कर जाना बरेली का इतिहास

आदित्य भारद्वाज, सूर्य टाइम्स न्यूज
बरेली। राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ की ओर से महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली में आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के चतुर्थ दिवस में 11 राज्यों से आए 210 स्वयंसेवकों के लिए बरेली भ्रमण कराया गया और बरेली के इतिहास और उसकी उपलब्धियों के बारे में बताया गया। 
जिसमें उन्हें इज्जतनगर स्थित रेलवे कारखाना में रेल से संबंधित सभी जानकारियां दी गईं। इसके बाद भारत के जाने माने पशु अनुसंधान संस्थान आईवीआरआई का भ्रमण कराया गया और नाथ नगरी बरेली की महिमा बताते हुए पशुपति नाथ मंदिर के भी दर्शन कराए गए। जिसमे शिविर निदेशक डॉ.अशोक श्रोती ने सभी को बरेली से जुड़ी जानकारी एवं उत्तर प्रदेश में इसके एक विकासशील जिले के रूप में उभरने के बारे में बताया। कुलपति प्रो.के.पी.सिंह एवं कुलसचिव डॉ.राजीव कुमार ने इस राष्ट्रीय स्तर के शिविर के विश्विद्यालय में आयोजित होने पर हर्ष जाहिर करते हुए प्रतिभागियों से बातचीत करके उनके मनोबल को बढ़ाया। शिविर समन्वयक डॉ.सोमपाल सिंह ने भी बरेली के इतिहास के बारे में बताते हुए सभी तथ्यों को बताया। भ्रमण में आईटीआई प्रशिक्षक राहुल सिंह परिहार के नेतृत्व में कुशलता पूर्वक संपन्न हुआ। बरेली भ्रमण के बाद शाम को कल्चर सत्र में उत्तर प्रदेश और बिहार ने अपने राज्य की संस्कृति को नृत्य, संगीत और लोकगीत के माध्यम से प्रस्तुति दी। शिविर में राजेश तिवारी, बसंत लाल, गौरव आर्य, मोहित शर्मा, संजना आदि का सहयोग रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा