अभियुक्त को गिरफ्तार करने गए रेंजर पर हमला

समर्थकों ने मार्ग जाम करके अभियुक्त को छुड़ाया

राम जियावन सिंह बहेलिया, सूर्य टाइम्स न्यूज
मिहींपुरवा/बहराइच-  तहसील मिहींपुरवा अंतर्गत कतर्निया वन्यजीव प्रभाग के सुजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बिछिया वन ग्राम में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने गई वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला करके सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न की और वांछित अभियुक्त को छुड़ा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सुजौली अंतर्गत बिछिया बाजार में शनिवार को वन विभाग की टीम तथा एसटीपीएफ के जवानों ने एक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को पुष्ट सूचना के अनुसार जब उसकी दुकान से गिरफ्तार करना चाहा तो स्थानीय नागरिकों के घोर विरोध के कारण वन विभाग की टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा।
इस संदर्भ में रेंज अधिकारी कतर्नियाघाट से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ की अवैध रूप से मछली का शिकार करते समय नाव और असलहे के साथ गिरफ्तार अभियुक्तों से पूंछताछ में बिछिया निवासी सरोज गुप्ता की संलिप्तता की बात सामने आने पर उन्हें गिरफ्तार किए जाने हेतु जब वन विभाग की टीम उनके प्रतिष्ठान पर पहुंची तो स्थानीय लोगों द्वारा घोर विरोध किया गया और धक्का-मुक्की करने के पश्चात अभियुक्त सरोज गुप्ता को छुड़ा लिया गया और वन विभाग की टीम को बंधक बना लिया गया।
सूचना पाकर थानाध्यक्ष सुजौली तथा क्षेत्राधिकारी मोतीपुर/नानपारा राहुल पाण्डेय घटनास्थल पर पहुंचे और उपस्थित लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत किया।
बिछिया बाजार के निवासियों ने बाजार बंद करके वन विभाग कतर्निया घाट का घोर विरोध किया और दुकानें बंद करके काफी देर तक सड़क का घेराव एवं धरना प्रदर्शन किया।
वन विभाग कतर्नियाघाट की इस कार्यवाही के विरोध में लोगों ने रोड जाम करके काफी देर तक धरना प्रदर्शन किया इस दौरान वन अधिकार आंदोलन के प्रणेता जंग हिंदुस्तानी ने वन विभाग पर तमाम आरोपों को मढ़ते हुए वन विभाग पर नकदी छीनने का आरोप भी लगाया।
प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट आकाशदीप बधावन से बात करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल फोन नहीं उठा। सूत्रों का यह भी कहना है की आकाशदीप वधावन खुद नहीं चाहते की रेंज अधिकारी कतर्नियाघाट वहां रहें। वह किसी डिप्टी रेंजर को कतर्निया घाट का रेंजर बनाना चाहते हैं , यही उनकी कार्यशैली है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा