नाबालिक बालिका से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ़्तार

अमर सिंह, सूर्य टाइम्स न्यूज
गोण्डा। नाबालिग बालिका को अपने साथ ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। 
कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि उपनिरीक्षक रजनीश द्विवेदी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण पर थे। उसी बीच सूत्रों से सूचना मिली कि नाबालिग बालिका को अपने साथ ले जाकर दुष्कर्म करने का वांछित अभियुक्त घूम रहा है। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक रजनीश द्विवेदी को मय टीम मौके भेजा गया। टीम ने थाना क्षेत्र के ग्राम खिराभा लंबरदार पुरवा निवासी विजय मौर्या को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना ऑपरेशन होम्योपैथी चिकित्सा से गुर्दे की पथरी का सफल ईलाज : डॉ.विनायक पाठक

शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घसीटा